"वो इस अंदाज से..मुझसे मुहब्बत चाहता है...!!
मेरे ख़्वाब में भी..अपनी हुकूमत चाहता है...!!!!"
"आपकी परछाई हमारे दिल में है
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं.."
"तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना;
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे;
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर;
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।"
"टूट चूका हूँ बिखरना बांकी है,
बचे कुछ एहसास जिनका जाना बांकी है,
चंद सांसें है जिनका आना बांकी है,
मौत रोज मेरे सिरहाने खड़ी हो पूछती है
भाई आ जा, अब क्या देखना बांकी है I"
"आओ सोंप दूँ तुम्हें अपने ख्वाब...
अपनी हसरतें...अपने अरमान
और बदले में तुम दे दो मुझे
मेरी हथेली पर अपना नाम
अपनी सुहानी शाम..और अपने चेहरे पर...हमेशा प्यारी सी मुस्कान."
"एक मासूम सी मुस्कान
ना जाने कितनोंकी कातिल होगी,
क्यों ना हो फक्र मुझे खुद पर
जब वो इतनोंकी कातिल
फ़क़त मेरी दीवानी होगी।"
"अक्सर बहुत बोलता था मैं
अब शांत सा रहने लगा हूं,
बस तेरे प्यार की वजह से
अब अकेला बैठा रहता हूं|"