*"नाराज़गी" भी एक खूबसूरत रिश्ता है।*
*जिससे होती है..*
*वह व्यक्ति दिल और दिमाग, दोनों में रहता है।*....
कभी कभी ज़िन्दगी रुक सी भी जाती है तो आपका रुकना ज़रूरी नही
बस समझ लीजिए बिखर कर निखरने का समय आ गया है..!!
ऊपर आसमान से जो टूटे वो सितारा,
उसे देख मैने रब को पुकारा,
रखे वो सलामत आपको हमेशा,
कभी ना टूटे ये रिश्ता हमारा!!
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।
✍😔
खोटे सिक्के की तरह,
शब्दो को ना फेकिये ,
शब्दो का बड़ा मोल,
शब्दो से मानजाते है अपने,
शब्दो से रूठ जाते है लोग.!
एक के पास नमक हैं
दूसरे के पास मरहम हैं...
तलाश दोनों को घाव की है !!💔
तेरी शान में क्या नज़्म कहूँ
अल्फाज नही मिलते. . .
कुछ गुलाब ऐसे भी हैं
जो हर शाख पे नही खिलते. . .